मंतोला वन पंचायत का नए सिरे से होगा सीमांकन, हैरान कर देगी वजह

Survey of Mantola Van Panchayat is going to be done
Spread the love

Border Dispute:जागेश्वर धाम के सिरौदा-मंतोला वन पंचायत में लंबे समय से सीमा को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही है। ये वन पंचायत करीब 19 हेक्टेयर में बसी हुई है। ये वन पंचायत कुंजा खाली वन पंचायत से सटी हुई है। सरपंच भगवान भट्ट के मुताबिक इस वन पंचायत का गठन 1944 में हुआ था। गठन के दौरान वन पंचायत में करीब 19 हेक्टेयर भूमि थी। उन्होंने बताया कि कालांतर में  खासतौर पर शौकियाथल क्षेत्र में मंतोला वन पंचायत की सीमा को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। भगवान भट्ट के मुताबिक वर्तमान में मंतोला वन पंचायत की सीमा शौकियाथल इंटर कॉलेज के पीछे सरस्वती मंदिर तक निर्धारित है। लेकिन उन्होंने कुछ समय पूर्व राजस्व विभाग से जो अभिलेख हासिल किए हैं, उसके मुताबिक उनकी वन पंचायत की सीमा और भी आगे तक है। इसी को लेकर उन्होंने अधिकारियों को मंतोला वन पंचायत के सीमांकन के लिए पत्र सौंपा था। अब जल्द ही वन विभाग और राजस्व की टीम  संयुक्त सर्वे कर उनकी वन पंचायत की सीमा का निर्धारण कर देंगी।

ये भी पढ़ें- जागेश्वर मंदिर में दिखेगी प्रयागराज महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की ये तैयारी

शौकियाथल स्कूल मंतोला वन पंचायत में!

सरपंच भगवान भट्ट ने बताया कि पुराने दस्तावेजों के आधार पर मंतोला वन पंचायत की सीमा शौकियाथल इंटर कॉलेज से आगे और प्रधानाचार्य आवास के पास तक है। दस्तावेजों के मुताबिक पूरा शौकियाथल इंटर कॉलेज और नीचे जटागंगा तक का पूरा हिस्सा वन पंचायत मंतोला में आता है। लेकिन कुछ साल पहले शौकियाथल स्कूल के पास से उनकी वन पंचायत की सीमा को गलत तरीके से मोड़कर सरस्वती स्कूल तक सीमित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि संयुक्त सर्वे के बाद मंतोला वन पंचायत की सीमा वास्तविक स्थिति में आ जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *