जागेश्वर मंदिर समिति में निकली प्रबंधक की पोस्ट, ऐसे करें आवेदन
Jobs News:अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन समिति में प्रबंधक पद पर विज्ञप्ति जारी हो गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। आगे पढ़ें कि आखिर इस पद के लिए कैसे आवेदन करें और आवेदकों की क्या योग्यता होनी चाहिए…

Jobs News:जागेश्वर धाम में उच्च न्यायालय के आदेश पर 2014 में मंदिर प्रबंधन समिति का गठन हुआ था। इस समिति के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी अल्मोड़ा होते हैं। इसके अलावा इस समिति में उपाध्यक्ष (अवैतिक) और प्रबंधक (वैतनिक) का चयन राज्यपाल करते हैं। चौथे सदस्य के रूप में पुजारी प्रतिनिधि का चयन जागेश्वर धाम के सूचीबद्ध पुजारी मतदान के जरिए करते हैं। वहीं, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी इस समिति में पांचवें सदस्य के रूप में होते हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्रबंधक वैतनिक का कार्यकाल इसी साल अक्तूबर में पूरा हो रहा है। करीब सात अक्तूबर को मंदिर समिति में नए प्रबंधक की नियुक्त होनी है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने प्रबंधक (वैतनिक) पद पर विज्ञप्ति जारी कर दी है।
प्रबंधक पद के लिए ये योग्यताएं
वह हिंदू हो, वह किसी राजनैतिक दल का सदस्य न हो, वह किसी भी राजनैतिक दल से संबंद्ध न हो। वह जागेश्वर मंदिर समूह का पुजारी न हो। आवेदक का चरित्र अच्छा होना चाहिए।आवेदक की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक या इसके समकक्ष हो। आवेदक की न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।आवेदक का किसी भी सामाजिक क्षेत्र में पांच साल के कार्य का अनुभवन होना चाहिए। प्रबंधक पद पर 25 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है।

22 जुलाई अंतिम तिथि
इस पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। खास बात ये है कि प्रबंधक पद पर धौलादेवी ब्लॉक के राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र कोटुली, राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र भगरतोला के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद समस्त आवेदकों के राजनैतिक बैकग्राउंड आदि की जांच एलआईयू से कराई जाती है। उसके बाद जिलाधिकारी 10 नामों की सूची राज्यपाल को भेजेंगे। राज्यपाल उनमें से एक नाम फाइनल करेंगे।