बड़ी खबर:ताइवान में भीषण भूकंप से तबाही, सुनामी के खतरे की भी चेतावनी

A massive earthquake has caused great devastation in Taiwan
Spread the love

ताइवान (taiwan) की राजधानी ताइपे में आज सुबह भूकंप (Earthquake) ने तबाही मचा दी है। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी हॉल से 25 किमी दूर दक्षिण पूर्व में प्रशांत महासागर में 15.5 किमी की गहराई पर था। इससे पूर्वोत्तर के यिलान काउंटी और उत्तर के मियाओली काउंटी में भी 5 से अधिक तीव्रता के झटके महसूस किए गए। उत्तरी शहर में ताइपे शहर, न्यू ताइपे शहर, ताओयुआन शहर और सिंचू काउंटी, ताइचुंग शहर, चांगहुआ काउंटी में भी पांच की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया है। इससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। भूकंप के कारण ताइपे, ताइचुंग और काऊशुंग में मेट्रो सिस्टम को 40 से 60 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

भीषण भूकंप से व्यापक नुकसान

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण  के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। ताइवान में आए भूकंप के कारण दक्षिणी जापान में सुनामी की बड़ी आशंका है। जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। जापान का कहना है कि सुनामी की पहली लहर उसके दो दक्षिणी द्वीपों पर आई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *