बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अल्मोड़ा, नैनीताल सहित पांच जिलों के डीएम और कई आईएएस के तबादले
Big News:उत्तराखंड में सरकार ने एक साथ 22 आईएएएस और करीब 21 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आज अल्मोड़ा,नैनीताल, पिथौरागढ़ बागेश्वर सहित पांच जिलों के डीएम के भी तबादले हुए हैं। साथ ही कई एसडीएम भी बदले गए हैं।
Big News:उत्तराखंड में आज सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने आज एक आईएफएस, 22 आईएएस और करीब 21 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। नैनीताल डीएम वंदना को कृषि महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर ललित मोहन रयाल को नैनीताल का डीएम नियुक्त किया है। अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडे को पीएमजीएसवाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सूचना सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। उनके स्थान पर पूर्व में अल्मोड़ा के सीडीओ रह चुके अंशुल सिंह को यहां का डीएम नियुक्त किया गया है। चमोली के डीएम संदीप तिवारी को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गिरी गोस्वामी को शहरी सचिव नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर बागेश्वर के डीएम आशीष भटगई को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है।
