उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 26 यात्रियों को लेकर जा रहा टैंपो ट्रैवलर नदी में गिरा
accident in Uttarakhand:उत्तराखंड के आज एक बड़े हादसे की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 26 यात्रियों को लेकर जा रहा एक टैंपो ट्रेवलर अलकनंदा में समा गया। प्रशासन और एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है।

Major accident in Uttarakhand:मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग शहर से पांच किमी आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में 26 यात्रियों के होने की आशंका है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है। जल्द ही इस घटना को लेकर आगे का अपडेट दिया जाएगा। फिलहाल रेस्क्यू कार्य चल रहा है। अभी हादसे को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
हादसे के खबर पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएप की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।