अल्मोड़ा में बड़ा हादसा:36 यात्रियों की मौत, 24 घायल, दो एआरटीओ सस्पेंड
Major accident in Almora: अल्मोड़ा जिले के सल्ट में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सल्ट में एक बस करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई है। साथ ही 24 यात्री घायल भी हुए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Major accident in Almora: अल्मोड़ा जिले के सल्ट में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मर्चुला के पास कूपी सड़क पर आज एक बस सल्ट से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। पलक झपकते ही बस 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। खाई में बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। बस हादसे में घटना स्थल पर ही 28 यात्रियों ने दम तोड़ दिया था, जबकि आठ घायलों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। इस हादसे में कुल 24 यात्री घायल भी हुए हैं। तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, एक को एसटीएच रेफर किया गया है। 15 घायलों का रामनगर जबकि पांच का देवायल अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ड्यूटी पर लापवारही बरतने पर एआरटीओ पौड़ी और एआरटीओ अल्मोड़ा को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।
नैनीडांडा से जा रही थी बस
हादसे से कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान बस गहरी खाई में समा गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में समा गई।