महाकुंभ मेला क्षेत्र No Vehicle Zone घोषित, माघी पूर्णिमा पर ऐसे मिलेगी एंट्री

Prayagraj Mahakumbh area has been declared a no vehicle zone
Spread the love

Mahakumbh 2025:माघी पूर्णिमा को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। कल माघी पूर्णिमा पर्व है। कल करोड़ों की तादात में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच सकते हैं। पिछले दो दिन से महाकुंभ के रूटों पर भारी ट्रैफिक  जाम लगा हुआ है। माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने यहां नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। साथ ही जाम से बचने के लिए यातायात डायवर्जन का रूट भी तैयार किया गया है। प्रशासन की ओर से तैयार किया गया नया आदेश सोमवार की रात आठ बजे से लागू किया गया, जो 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही, भीड़ समाप्ति तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिर्फ प्रशासनिक व चिकित्सीय वाहनों को एंट्री दी जाएगी।

यहां करें वाहनों को पार्क

प्रयागराज महाकुंभ आने वाली गाड़ियों के लिए करीब 36 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को खड़ी करके संगम स्नान के लिए पैदल रवाना होंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों और जवानों को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
समयामाई मंदिर कछार पार्किंग,  बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग, देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख ओमेंक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद आदि  पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- परेंट्स मीटिंग बुलाकर खुद ही नशे में धुत हो गए हेडमास्टर और टीचर, डीएम ने की बड़ी कार्रवाई


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *