by-election results Uttarakhand: मंगलौर में कांग्रेस की जीत, बदरीनाथ में भी मजबूत बढ़त
Uttarakhand Legislative Assembly by-election results:उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की मतगणना जारी है। मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत हासिल कर ली है। वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस को मजबूत बढ़त मिल चुकी है। दोनों ही क्षेत्रों में कांग्रेस ने जश्न शुरू कर दिया है।
Uttarakhand Legislative Assembly by-election results:उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर विस उप चुनाव की 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। मंगलौर सीट बसपा विधायक के निधन के बाद से खाली चल रही थी। वहीं, बदरीनाथ सीट पर लोस चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इसी को लेकर आज दोनों सीटों पर मतगणना चल रही है। बदरीनाथ में पहले राउंड से ही कांग्रेस आगे चल रही है। मंगलौर सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। अब केवल औपचारिक घोषणा बांकी है। वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस ने मजबूत बढ़त बना ली है।
मंगलौर नौ राउंड की मतगणना
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 30173
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 30080
बसपा उबैदुर रहमान 18664
बदरीनाथ नौवा राउंड
कांग्रेस लखपत बुटोला 1460
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1504
मंगलौर आठवां राउंड
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 27717
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 17117
बसपा उबैदुर रहमान 25652
बदरीनाथ आठवां राउंड
कांग्रेस लखपत बुटोला 15940
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 12544