उत्तराखंड में टेट्रा पैक में बिकेगी शराब, कांच के पव्वों पर प्रतिबंध

Liquor will be sold in tetra packs in Uttarakhand
Spread the love

Excise Department:उत्तराखंड के सरकारी ठेकों पर शराब टेट्रा पैक में बिकेगी। ये व्यवस्था वित्तीय वर्ष 2025–26 से देसी शराब की दुकानों में लागू होने वाली है। दरअसल, शीतलाखेड़ा में एक ठेके पर देसी मिलावटी शराब बरामद हुई थी। उसके बाद गुरुवार को लक्सर क्षेत्र में मिनी अवैध देसी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई। इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब खाली कांच के पव्वों में भरी जा रही थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि अन्य स्थानों पर भी मिलावटी शराब का गोरखधंधा चल रहा होगा । मिलावट के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के देसी मदिरा की दुकानों में नए वित्तीय वर्ष से टेट्रा पैक में शराब बेचने का निर्णय लिया गया है।

मिलावट रोकने को उठाया कदम

उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल के मुताबिक नए साल को देखते हुए हरिद्वार जिले में समस्त शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किए जाने के लिए टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि शीतलाखेड़ा में एक शराब की दुकान से देसी मिलावटी शराब बरामद हुई थी। इधर, गुरुवार को लक्सर क्षेत्र में मिनी अवैध देसी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। आबकारी आयुक्त के मुताबिक शराब में मिलावट रोकने के लिए नए वित्तीय वर्ष देसी मदिरा की दुकानों में टेट्रा पैक उतारे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast:उत्तराखंड में पांच से सात जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान

दो बड़े मामले आ चुके हैं सामने

उत्तराखंड में मिलावटी शराब के दो बड़े मामले सामने आने हड़कंप मचा हुआ है। लक्सर क्षेत्र में मिलावटी देसी शराब खाली कांच के पव्वों में भरी जा रही थी। इन दोनों मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में देसी शराब की कांच के बोतलों को प्रतिबंधित किया गया है। अब टेट्रा पैक में देसी शराब बेची जाएगी। लक्सर में मोनू के घर पर दविश देकर अवैध शराब से भर पव्वे, खाली कांच की बोतले ढक्कन सिरिंज आदि बरामद किए गए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *