यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस गैंग ने मांगी दो करोड़ की फिरौती, परिवार को मारने की धमकी

Lawrence Bishnoi gang has demanded Rs 2 crore from YouTuber Saurabh Joshi
Spread the love

Threat to YouTuber:यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस गैंग ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस गैंग ने पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आने से पुलिस में भी खलबली मची हुई है। गैंग ने सौरभ जोशी से पांच दिन के भीतर दो करोड़ नकद डिमांड की है। डिमांड पूरी नहीं होने पर एक-एक कर उनके परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर सौंपी है। सौरभ ने कहा है कि उसे एक धमकी भरा खत मिला है। सौरभ जोशी के मुताबिक उस खत में उन्हें और उनके परिवारजनों  को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही धमकी भरे खत भेजने वालों का पता लगाने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं।

धमकी भरे खत में ये लिखा…

सौरभ जोशी को भेजे गए खत में लिखा गया है कि ’नमस्ते  सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। धमकी भरा खत मिलने से सौरभ के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- लाखों रुपये खर्चने के बाद भी महिला का न सौंदर्य बढ़ा और न वजन हुआ कम, आयोग पहुंचा मामला

पांच दिन तक करेंगे जवाब का इंतजार

यूट्यूबर सौरभ जोशी को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *