latest update:अगले तीन घंटे इन छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
latest alert: उत्तराखंड के छह जिलों में अगले तीन घंटे भारी से भारी बारिश और गर्जना के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। आईएमडी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। आज राज्य में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। कई सड़कें भी बंद चल रही हैं।

latest alert: IMD ने आज सुबह दस बजे एक ताजा पूर्वनुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार सुबह 10 बजे दिन में एक बजे तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और यूएस नगर जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट बुधवार को ही जारी कर दिया था। साथ ही चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इधर सुबह से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। चम्पावत सहित कई स्थानों पर सड़कें बंद चल रही हैं। राज्य के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। इसी को देखते हुए आज देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
चम्पावत में दरका पहाड़
उत्तराखंड में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गया था। गुरुवार तड़के से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। लोग छाता लेकर आवाजाही करते नजर आ रहे हैं। चम्पावत में एनएच किनारे आज सुबह पहाड़ दरक गया था। रुक-रुक कर पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं। सड़कें खोलने के लिए जेसीबी तैनात की गई हैं।