latest alert:अगले तीन घंटे इन छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
latest update:आईएमडी ने उत्तराखंड के छह जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर भारी से अति भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों में अंधड़ और गरज के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की है। भारी बारिश के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

latest update:मानसून विदाई से पहले उत्तराखंड में रौद्र रूप दिखा रहा है। राज्य में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है।कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसी बीच अभी-अभी मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए आज सुबह सात बजे से 10 बजे तक अगले तीन घंटे चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरज के साथ बिजली कड़कने का भी अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश
आईएमडी ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद बारिश थमते ही मानसून लौट जाएगा। उसके बाद राज्य में मौसम साफ हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें:- monsoon alert:आज से दो दिन भारी बारिश,मच सकती है आफत
बारिश से बढ़ी परेशानियां
उत्तराखंड के कई इलाकों में बुधवार देर रात से बारिश हो रही है। ऐसे हालात में मानसून विदा होने से पूर्व राज्य में उग्र रूप दिखा सकता है। आज सुबह भी कई इलाकों में बारिश का दौर चलता रहा। कई इलाकों में आसमान बादलों से पटा हुआ है। बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान पर असर देखने को मिला है । बारिश के कारण पहाड़ में ठंड का एहसास हुआ। सुबह के समय बच्चे छाते ओढ़कर स्कूल जाते दिख रहे थे।