यूपी के सैन्य अफसर सहित छह लोगों की कैंची धाम में करोड़ों की जमीन होगी जब्त

Land worth crores of UP military officer has been confiscated in Kaichi Dham of Nib Karauli Maharaj
Spread the love

Government’s strictness:उत्तर प्रदेश के एक सैन्य अधिकारी सहित छह लोगों ने कैंची धाम में 210 नाली जमीन खरीदी है। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। सरकार इन छह लोगों करोड़ों की भूमि जब्त करने की तैयारी में है। दरअसल, राज्य में लंबे समय से भू-कानून लागू करने की मांग उठ रही है। इसी को देखते हुए माह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम से बाहरी राज्यों के लोगों की उत्तराखंड में जमीनों का ब्योरा मांगा था। सभी जिलों ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। नैनीताल जिले में कैंची धाम में भी बड़ी तादात में बाहरी  राज्यों के लोगों ने व्यापक पैमाने पर जमीनें खरीदी है। उनमें यूपी के सैन्य अफसर महपति पंवार पुत्र नरसिंह पंवार की 100  नाली भूमि भी शामिल है। इसके अलावा प्यूड़ा में तीन लोगों और छिमी मटेला में एक व्यक्ति की कुल 60 नाली जमीन खरीद है। इन छह लोगों की 210 नाली जमीन राज्य सरकार जब्त करने जा रही है।

राज्य में जमीन खरीदने का ये प्रावधान

यूपी के सैन्य अफसर ने कैंची धाम में सौ नाली जमीन खरीदी है। कैंची धाम में पिछले तीन-चार साल के भीतर जमीनों के दाम आसमान पहुंच गए हैं। यहां पर श्रद्धालुओं की तादात में भी भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। कैंची धाम में एक नाली जमीन का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से ऊपर बताया जा रहा है। इसलिए वर्तमान में सौ नाली जमीन का बाजार रेट 50 करोड़ से अधिक है। दरअसल, उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोग सवा नाली से अधिक भूमि नहीं खरीद सकते हैं। सवा नाली से अधिक भूमि खरीदने के लिए प्रशासन या शासन से अनुमति लेनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें:- Rain Alert:आज दो जिलों में बारिश के आसार, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी

सिंघानियां की भी करोड़ों की जमीन

कैंची धाम में देश के बड़े-बड़े राजनेता, अभिनेता, उद्योगपति भी जमीनें खरीद रहे हैं। कैंची धाम में प्रशासन ने बाहरी राज्यों के छह लोगों की 210 नाली जमीन का ब्योरा सरकार को भेजा है। इनमें यूपी के सैन्य अफसर के अलावा पीयूष सिंघानिया पुत्र एसएन सिंघानिया निवासी वसुंधरा दिल्ली की 50 नाली जमीन भी शामिल है। 210 नाली जमीन की कीमत अरबों में आंकी जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *