उत्तराखंड में जमीनें होंगी महंगी, निकाय चुनाव बाद लागू होगा नया सर्किल रेट

Circle rate of lands is going to change in Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में जमीनों के सर्किल रेट में जल्द ही बढ़ोत्तरी होने वाली है। मुख्य सचिव (वित्त) आनंद वर्धन के मुताबिक राज्य में सर्किल रेट पर होमवर्क किया जा रहा है। निकाय चुनाव के बाद सर्किल रेट के प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। इधर, बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से नए सर्किल रेट तय करने में हर क्षेत्र में औद्योगिक, व्यापारिक और आवासीय गतिविधियों की भी समीक्षा की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है, वहां जमीनों के बाजार मूल्य में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इन क्षेत्रों में करीब 15 से 20 फीसद तक जमीनों के सर्किल रेट बढ़ सकते हैं।  सरकार उसी के अनुपात में इन क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वहीं, दूसरी ओर जिन क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों में कमी आई है, वहां रेट घटा भी सकती है। निकाय चुनाव संपन्न होते ही राज्य में नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा।

शासन को सौंपेंगे रिपोर्ट

जमीनों के सर्किल रेट बदलने के लिए तमाम पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।स्टांप विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हालिया कुछ वर्षों में मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर विकास से जुड़ी गतिविधियों में तेजी आई है। ऐसे स्थानों पर जमीन का बाजार रेट काफी बढ़ गया है। इन सभी पहलुओं का अध्ययन करते हुए सर्किल रेट का खाका तैयार हो रहा है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। उसके बाद कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही राज्य में जमीनों का नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-Forecast:11 और 12 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश, पहाड़ में बर्फबारी के आसार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *