कोटुली सड़क छह माह से बंद, बॉन्ड अवधि पूरी होने का विभाग कर रहा इंतजार

Kotuli road in Almora has become bad
Spread the love

Almora News:पीएमजीएसवाई की ओर से बनाई गई कोटुली-जागेश्वर आठ किमी सड़क का निर्माण कार्य करीब चार साल पहले शुरू हुई हुआ था। एक साल पहले इस सड़क पर डामरीकरण हुआ था। सड़क बनने से स्थानीय ग्रामीण काफी खुश थे। ये सड़क जागेश्वर धाम का भी वैकल्पिक मार्ग भी है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता चंदन राणा के मुताबिक इसी साल मानसून काल में सड़क कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को तार-तार  किया गया था। इसी के चलते सड़क -जगह-जगह दीवारें, पैराफिट टूट चुके हैं। कई स्थानों पर सड़क ही ध्वस्त चल रही है। ग्रामीण ग्राम प्रधान कमल राणा, चंदन राणा, शम्भू राणा, गोपाल सिंह ,आनंद राणा, भगवान सिंह राणा,लक्ष्मण सिंह के मुताबिक वह छह माह के भीतर पीएमजीएसवाई के अफसरों से कई बार इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते ग्रामीण पिछले छह माह से पैदल चलने को विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, इस संबंध में पीएमजीएसवाई के ईई से फोन पर वार्ता कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन सिग्नल नहीं होने के कारण पहुंच से बाहर चल रहा था।

2025 में पूरी होगी बॉन्ड अवधि

ग्रामीणों के मुताबिक इस सड़क पर बेहद घटिया निर्माण कार्य हुआ था। इसी के चलते सड़क बनते ही खस्ताहाल हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार  की इस सड़क की बॉड अवधि 2025 में पूरी होनी है। इसी के चलते पीएमजीएसवाई सड़क सुधारने का काम शुरू नहीं कर रहा है, ताकि बॉन्ड अवधि पूरी होने के बाद नए सिरे से प्रस्ताव तैयार कर सरकार के लाखों रुपये व्यय किए जा सकें। ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा समय में सड़क का रख रखाव ठेकेदार पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमजीएसवाई पक्ष विशेष को लाभ पहुंचाने के मकसद से सड़क दुरुस्त करने के कार्य को टरका रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *