खटीमा के भजन राणा ने बचाई सैफ अली खान की जान, जानें कौन है ये शख्स

Film star Saif Ali Khan's life saved by Bhajan Lal of Uttarakhand
Spread the love

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की जान बचाने वाले भजन सिंह राणा उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के खटीमा के निवासी हैं। बीते 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान पर घर पर ही हमला हो गया था। घर में चोरी की फिराक में घुसे बदमाश ने सैफ पर एकाएक चाकू से कई हमले कर दिए थे। इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  सैफ जब अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांग रहे थे तो भजन राणा ने ही उन्हें लहुलूहान हालात में अस्पताल पहुंचाया था। भजन राणा खटीमा के मोहनपुर गांव के निवासी हैं। फिल्म स्टार सैफ अली खान की जान बचाने वाले भजन की अब पूरे राज्य में चर्चा है। भजन सिंह के मुताबिक उन्होंने केवल इंसानियत का फर्ज निभाया। वह घायल अवस्था में पड़े सैफ अली खान को अपने ऑटो से अस्पताल ले गए थे। उनकी तत्परता से ही अब सैफ अली खान  की हालत में सुधार है।

तब सैफ को नहीं पहचान पाए थे भजन

यह पूरा घटनाक्रम होने के बाद उन्होंने शनिवार को सुबह फोन पर बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि जिस हस्ती को वह ऑटो में लेकर जा रहे हैं वह देश के बहुत बड़े एक्टर सैफ अली खान हैं। वीडियो में भजन सिंह राणा बता रहे हैं कि वह घायल सैफ अली खान को पहचान नहीं पाए थे। एक्टर सैफ अली खान घायल अवस्था में उनके ऑटो में बैठे थे, लेकिन वो नहीं जानते थे कि घायल व्यक्ति कौन हैं। अगले दिन जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जिस व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था वह फेसम फिल्म एक्टर सैफ अली खान थे।

मुंबई में 20 साल से चला रहे ऑटो

भजन सिंह के घर में मां कुसुमवती, पत्नी रागिनी देवी, बेटी शीतल, बेटा मोहित, भाई अशोक सिंह, भाभी संध्या, रूबी हैं। सैफ अली खान की जान बचाने में भजन सिंह की बड़ी भूमिका सामने आने से पूरे इलाके के लोग फक्र महसूस कर रहे हैं। परिवार वालों के मुताबिक भजन सिंह राणा पिछले 20 साल से मुंबई में रह रहे हैं। वह मुंबई में ऑटो रिक्शा चला रहे हैं। साल 2004 में काम के सिलसिले में वो खटीमा से मुंबई चले गए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *