लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखा की नाक, राम ने किया खर-दूषण वध

Khar-Dushan dialogue was the center of attraction in Ramlila of Jageshwar Dham
Spread the love

जागेश्वर धाम में सौवें साल की रामलीला मंचन को आकर्षक बनाने के लिए कमेटी के पदाधिकारी जी-जान से जुटे हुए हैं। बुधवार रात वन स्त्री-सीता संवाद के बाद सूपर्णखा नासिका छेदन का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। उसके बाद खर-दूषण संवाद, खर दूषण का युद्ध के लिए प्रस्थान का मंचन किया गया। गणेश चौक से ढोल-नगाड़ों के साथ खर-दूषण सेना की बारात निकाली गई। उसके बाद रावण-सूपर्णखा संवाद का मंचन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

श्रीराम के आदर्शों को करें आत्मसात:कुंजवाल

बुधवार रात की रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। उन्होंने लोगों से श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। रामलीला कमेटी अध्यक्ष रेवाधर पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, हरिमोहन भट्ट, मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, खष्टी भट्ट आदि ने प्रतीक चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि कुंजवाल और कांग्रेस नेता दीवान सतवाल का अभिनंदन किया।  

राजेंद्र तिवारी परिवार सहित कर रहे सेवा

अल्मोड़ा के वरिष्ठ कलाकार राजेंद्र तिवारी अपने परिवार सहित जागेश्वर धाम की रामलीला मंचन को आकर्षक बनाने में जुटे हुए हैं। उनकी पहल पर तीन दिन पूर्व आयोजित हुए श्रवण कुमार प्रसंग दर्शकों के दिलों में छाया हुआ है। उनके पुत्र इस रामलीला में राम का किरदार निभा रहे हैं। राजेंद्र तिवारी के रामलीला के प्रति समर्पण का हर कोई कायल बना हुआ है। साथ ही चम्पावत जिले के देवीधुरा से पहुंचे वरिष्ठ कलाकार रंजीत सिंह रामलीला में संगीत निदेशक की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बंटोर रहे हैं। रंजीत सिंह रामलीला में रावण का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वरिष्ठ कलाकार और पत्रकार अनिल सनवाल भी जागेश्वर की रामलीला में सराहनीय सहयोग कर रहे हैं।  


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *