Jobs News:प्राथमिक शिक्षकों के 3600 पदों पर होगी भर्ती
Recruitment in Uttarakhand:शिक्षा विभाग ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में कुल 3600 पदों पर होने वाली यह भर्ती जिलावार आयोजित की जाएगी। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षक को भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
Recruitment in Uttarakhand:उत्तराखंड में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में जल्द ही 3600 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। बकायदा शिक्षा सचिव ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि शैक्षिक अर्हता पूरी करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने 2020 और 2021 में आवेदन किया था लेकिन तब उनकी नियुक्ति प्रदान नहीं की जा सकी थी, उन्हें अब पूर्व आवेदन के आधार पर ही नई विज्ञप्ति में समायोजित किया जाएगा। उक्त भर्ती उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 2024 संशोधित के आधार पर की जाएगी। विदित है कि विभाग ने रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती करने शुरू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी, आयोग की हरी झंडी के बाद शासन ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।