जापान की साध्वी केको आईकोवा ब्रह्मलीन पायलट बाबा की उत्तराधिकारी घोषित

Pilot Baba's successor
Spread the love

Pilot Baba’s successor: महामंडलेश्वर पायलट बाबा का बीते 21 अगस्त को मुंबई के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार स्थित आश्रम लाया गया था। गुरुवार को पायलट बाबा का समाधि दी गई थी। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की आज को घोषणा कर दी गई है। पायलट बाबा की जापान की रहने वाली शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है।

चेतनानंद और श्रद्धा गिरी महामंत्री नियुक्त

ब्रह्मलीन पायलट बाबा के दो शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि और साध्वी श्रद्धा गिरि को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया है। शुक्रवार को हुई सभा में जूना अखाड़े के महंत व संतों ने इसकी घोषणा की। उन्होंने विधिवत तरीके से बाबा के उत्तराधिकारी और महामंत्रियों की घोषणा की। इस मौके पर तमाम साधु-संत मौजूद रहे।

विदेशों में बाबा के हजारों अनुयायी

पायलट बाबा के सर्वाधिक अनुयायी रूस, यूक्रेन और जापान में हैं। देश में बिहार, नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी, गंगोत्री आदि स्थानों पर पायलट बाबा के आश्रम हैं। पायलट बाबा के हरिद्वार स्थित आश्रम में काफी लागत से अंदर कार्य किया गया है। पायलट बाबा की स्थिति यह रही कि वह कुंभ और विशेष पर स्नान पर अपने अलग साज-सज्जा के साथ शाही स्नान में शामिल हुआ करते थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *