कल खुला रहेगा जागेश्वर बाजार, एसडीएम ने एक घंटे में सुलझाया विवाद
Shravani Mela of Jageshwar:जागेश्वर धाम में व्यापारियों और प्रबंधक के बीच विवाद का निस्तारण हो गया है। एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक घंटे के भीतर ही मामले का हल निकल गया है। विवाद निपटने के साथ ही व्यापारियों ने कल प्रस्तावित जागेश्वर बाजार बंद का ऐलान भी वापस ले लिया है। इसके लिए व्यापारियों ने एसडीएम का आभार जाताया है।
Shravani Mela of Jageshwar:जागेश्वर व्यापार मंडल ने प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सोमवार को जागेश्वर बंद करने का ऐलान कर दिया था। इस संबंध में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे दिया था। व्यापारियों के इस ऐलान से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एसडीएम एनएस नगन्याल, एसओ विजय नेगी आदि ने जागेश्वर पहुंचकर मंदिर समिति कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। व्यापारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर इस बार पहली बार प्रबंधक के निर्देश पर श्रावणी मेले में फड़ आवंटित कर दिए गए हैं। इससे उन्हें सख्त ऐतराज है। एसडीएम ने व्यापारियों को समझाते हुए उनकी समस्या का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
यहां से शुरू हुआ था विवाद
जागेश्वर में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट की नाप भूमि के ठीक सामने चार फड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था। मुकेश भट्ट का कहना था कि जब से मंदिर समिति का गठन हुआ है, तब से वह ही अपनी नाप भूमि के ठीक सामने सड़क किनारे फड़ लगवाते थे। लेकिन इस बार प्रबंधक ने इस स्थान पर फड़ किसी अन्य व्यापारियों का आवंटित कर रसीदें कटवा ली थी। इससे समूचे व्यापारी आक्रोशित हो उठे थे।
एसडीएम ने ऐसे निकाला समाधान
जागेश्वर पहुंचे एसडीएम एनएस नगन्याल और अन्य अधिकारियों ने इससे पूर्व के मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से विवादित स्थान पर उनके कार्यकाल में फड़ों की जानकारी ली। दोनों ही पूर्व प्रबंधकों ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में मुकेश भट्ट की नाप जमीन के सामने सड़क किनारे मंदिर समिति फड़ नहीं लगाती थी। उन्होंने अधिकारियों को ये भी बताया कि उनके कार्यकाल में किसी भी स्थानीय व्यक्ति की नाप भूमि या भवन के सामने समिति फड़ नहीं लगाती थी। इसी को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल इस मामले का निस्तारण कर दिया। समिति द्वारा आवंटित चार फड़ों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करते हुए विवाद का निस्तारण किया गया।