श्रावणी मेले में पॉलीथिन मुक्त और धूम्रपान निषेध जोन रहेगा जागेश्वर धाम
Polythene free Jageshwar Dham:जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले को पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा। शासन से मिले निर्देश के क्रम में सीडीओ ने व्यापारियों और अन्य लोगों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। तय हुआ कि श्रावणी मेले के दौरान जागेश्वर पूर्ण रूप से पॉलीथिन मुक्त रहेगा।

Polythene free Jageshwar Dham:जागेश्वर धाम को ईको-फ्रेंडली बनाने की शासन और प्रशासन स्तर से पहल शुरू हो चुकी है। इसी को लेकर बुधवार को सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जागेश्वर में प्रशासन, व्यापारियों और पुजारियों की बैठक हुई। सीडीओ ने कहा कि जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले को पॉलीथिन मुक्त बनाने की पहल शासन स्तर से शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रसाद के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। लिहाजा श्रद्धालुओं को जूट या कपड़े के बैग में ही प्रसाद अथवा अन्य सामान देना होगा। दो टूक कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर सामान बेचते हुए पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जागेश्वर नो स्मॉक जोन बनेगा
सीडीओ ने कहा कि इस धाम की पवित्रता और महिमा को देखते हुए यहां पर सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाएगी। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि जागेश्वर में खुले में धूम्रपान करने वालों के चालान काटें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम एनएस नगन्याल, तहसीलदार बरखा जलाल, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, दयाल पांडे, खष्टी भट्ट, तनुज भट्ट, ईओ भरत त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।