इन्होंने ही किया मेरा गैंगरेप…पीड़िता ने जेल में पहचान लिए दरिंदे
Dehradun ISBT Gang Rape Case:देहरादून आईएसबीटी में किशोरी से गैंगरेप केस में पुलिस के सबूत पुख्ता होते जा रहे हैं। अब पीड़िता ने जेल पहुंचकर उन सभी दरिंदों की पहचान कर ली है, जिन्होंने गैंगरेप कांड को अंजाम दिया था।

Dehradun ISBT Gang Rape Case:देहरादून आईएसबीटी में बीते 12 अगस्त की रात 15 वर्षीय एक किशोरी से बस में दरिंदगी हुई थी। इससे पूरे राज्य में खलबली मच गई थी। आरोपी अनुबंधित बस ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज का ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहा कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर इस समय जेल में बंद हैं। इसी को लेकर उनकी शिनाख्त परेड की गई। शिनाख्त परेड के लिए पीड़िता के सामने जेल में 15 बंदियों को खड़ा किया गया था। पीड़िता ने उन पांच दरिंदों को पहचान लिया, जिन्होंने उससे रेप किया था। जेल में बंद आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर हाल में साक्ष्य बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तमाम पुख्ता सबूत हासिल कर लिए हैं। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने वाली है।
जेल में हुई शिनाख्त परेड
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गैंगरेप के आरोपियों की पीड़िता से जेल परिसर में शिनाख्त कराई गई। जिला प्रशासन से जेल भेजे गए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पहचान परेड हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पांचों आरोपियों को पहचान लिया। इसी के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।