Israel-Iran War:ईरान ने इस्राइल पर किया हमला,यूके ने भेजे फाइटर जेट

Iran attacks Israel with drones
Spread the love

ईरान ने इस्राइल पर एक के बाद एक कई ड्रोन हमले कर दिए हैं। दरअसल, सीरिया में ईरान के एंबेसी में कुछ दिन पूर्व हुए हमले के बाद से ही ईरान बौखलाया हुआ है। उसने इस हमले का जिम्मेदार इस्राइल को बताया था। इसके साथ ईरान ने इस हमले की जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए इजराइल में कई ड्रोन भी दागे। ईरान की चेतावनी के बाद इस्राइल के बचाव में अमेरिका सामने आया है।

दोनों देशों के बीच मंडराया युद्ध का खतरा

इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अब इस्राइल-ईरान युद्ध के खतरे को देखते हुए यूके ने भी कई रॉयल एयरफोर्स जेट और टैंकरों को क्षेत्र में भेज दिया है। आईडीएफ के मुताबिक ईरान की तरफ से करीब 200 अलग-अलग प्रकार के ड्रोन दागे गए, जिसमें बैलिस्टिक ड्रोन और क्रूज ड्रोन भी शामिल हैं।

ब्रिटेन ने भेजे रॉयल एयरफोर्स जेट

ईरान की धमकियों को देखते हुए यूके सरकार क्षेत्र में तनाव कम करने और हमलों की संभावना को रोकने के लिए क्षेत्र के अन्य सहयोगी दलों के साथ काम रहा है। यूके ने बयान में कहा हैकि  “हमने क्षेत्र में कई सारे रॉयल एयरफोर्स जेट भेजे हैं। ये क्षेत्र में किसी भी हवाई हमलों को रोक सकते हैं।

ईरान ने दागे कई ड्रोन

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि उसने इस्राइल की तरफ दर्जनों ड्रोन और मिसाइल दागे। एक इस्राइली अधिकारी के मुताबिक करीब 100 ड्रोन ईरान की तरफ से दागे गए हैं। रविवार को ऐसा मालूम हुआ कि कई मिसाइलों को इस्राइल और अमेरिका ने रोक लिया है। 



Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *