IPL2024:आज होगी GT vs DC  में जंग, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Today in IPL, the match between GT vs DC will be played at Narendra Modi Stadium, Gujarat
Spread the love

आईपीएल 2024 का 32वां मैच  आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दिल्ली की टीम इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर गुजरात टाइटंस मैच अपने नाम कर खुद को टॉप-4 के और पास ले जाना चाहेगी। ये रोमांचक मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

नौंवे पायदान पर है दिल्ली

इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर टेबल में छठे स्थान पर काबिज हैं। ऐसे हालात में दोनों ही टीमों पर इस मैच में काफी दबाव होगा। दबाव से उभरने वाली टीम को कामयाबी मिल सकती है। दोनों टीमों के सामने कई चुनौतियां भी होेंगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ धीमी दिखाई थी।  लेकिन तीसरे मैच में यहां रनों की जमकर बारिश हुई थी। तीसरे मुकाबले में 40 ओवर में कुल 399 रन बने थे। आज गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। साथ ही यहां स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। इसके अलावा कटर्स और स्लोअर गेंदबाद भी इस पिच पर चल सकते हैं।

मैच प्रिडिक्शन

इस आईपीएल सीजन में GT ने अब तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है। वहीं, दूसरी ओर DC का प्रदर्शन खराब रहा है। आज का मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। हालात को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आज के मैच में गुजरात दिल्ली पर हावी हो सकती है।

DC की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा। इसके अलावा अभिषेक पोरेल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।  

GT की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन। GT की ओर से शाहरुख खान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आजमाए जा सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *