india vs Australia:भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा,कंगारू 181 पर ढेर

India has tightened the noose on Australia in the fifth test cricket match
Spread the love

india vs Australia:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से ऋषभ पंत 40, रविंद्र जड़ेजा ने 26 जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलेंड ने चार विकेट झटके। पहली पारी  में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लाफ रहा था। हालांकि भारत ने पहले दिन तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया था। आज भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर टूट पड़े। वेबस्टार (57) और स्मिथ (33) के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज भारत के पेश अटैक के सामने टिक नहीं पाया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।  प्रसिद्ध कृष्णा और मो. सिराज ने तीन-तीन जबकि बुमराह और नितीश रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए। इस प्रकार भारत को पहली पारी में चार रन की मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *