उत्तराखंड में दिव्यांग से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला गन्ना, मौत

In Uttarakhand, a handicapped person was killed by putting sugarcane in his private part
Spread the love

Uttarakhand Crime:उत्तराखंड के रुड़की के बग्गावाला के एक गांव में ये सनसनीज वारदात हुई है। बग्गावाला क्षेत्र में प्रमोद नाम के एक नशेड़ी युवक ने दिव्यांग युवक को दरिंदगी का शिकार बनाया है। पुलिस के मुताबिक बुग्गावाला क्षेत्र के एक गांव  में 30 वर्षीय युवक मानसिक रूप से दिव्यांग था। शुक्रवार शाम वह दिव्यांग गांव में घूम रहा था। इसी दौरान प्रमोद उसे एक गन्ने के खेत में ले गया। हैवानियत की हदें पार करते हुए प्रमोद ने दिव्यांग युवक के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाल दिया। दिव्यांग के शोर मचाने पर तमाम लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। लोगों को देख प्रमोद फरार हो गया। लहुलूहान दिव्यांग के हाल देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लोगों ने आनन-फानन में दिव्यांग युवक को अस्पताल पहुंचाया। अधिक खूब बहने के कारण उपचार के दौरान ही दरिंदगी के शिकार युवक ने दम तोड़ दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में हुई इस घटना से सनसनी फैली हुई है।

ये भी पढ़ें-होली के रंग में भंग डाल सकती है बारिश, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल

आरोपी नशेड़ी गिरफ्तार

दिव्यांग युवक की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई की तहरीर पर बुग्गावाला थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एसओ भगवान सिंह महर के मुताबिक आरोपी प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओ के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में दिव्यांग का गन्ने के खेत में ले गया था। एसओ के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में शराब की दुकानें होंगी रिन्यू, शेष ठेकों की होगी नीलामी


Spread the love