उत्तराखंड में भतीजे से दिल लगा बैठी चाची, पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी संग चली गई

Love affair between aunt and nephew in Haridwar
Spread the love

भतीजे के प्यार में दीवानी हुई चाची ने बच्चों और पति को बिसरा दिया। ये मामला हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र का है। यहां 28 वर्षीय एक  महिला का लंबे समय से अपने भतीजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पांच  और सात साल के दो बच्चे भी हैं। बावजूद इसके वह  गुपचुप तरीके से अपने प्रेमी भतीजे से मिलते रहती थी। उन दोनों ने संग जीने मरने की कस्में खाते हुए शादी की ठान ली थी। इसी को देखते हुए महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़ भतीजे के साथ चली गई। इससे उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया था। पुलिस और परिजनों के लाख समझाने पर महिला नहीं मानी और वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक महिला किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती है।  बताया कि महिला ने अपने भतीजे के साथ ही रहने की इच्छा जताई है। महिला आखिर तक अपने फैसले पर अडिग रही। इसी को देखते हुए महिला अपने भतीजे के साथ चली गई है।

ये भी पढ़ें-त्रिवेंद्र रावत बोले, मुझे नहीं बनना सीएम, मेरे बयान का उत्तराखंड की राजनीति से नहीं कोई लेना-देना


Spread the love