थिकलना में खनन माफिया ने चीर डाला धरती का सीना, काट गिराए सैकड़ों पेड़, देखें वीडियो

A case of illegal mining has come to light in the reserve forest in Almora district of Uttarakhand
Spread the love

illegal mining of stones:उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लॉक स्थित थिकलना गांव के पास सिलकुड़ा में ये मामला सामने आया है। यहां पर खनन माफिया ने जंगलात की भूमि पर जेबीसी चलवाकर अवैध खानें बना दी हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यहां खनन के लिए आरोपी ने बांज, बुराश आदि के सैकड़ों पेड़ भी काट गिराए हैं। सरपंच लछिमा देवी, ग्रामीण मोहन राणा आदि के मुताबिक गांव का एक जनप्रतिनिधि जंगलात की भूमि पर अवैध खनन कर रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक एक राजनैतिक दल से जुड़े होने के कारण उसे बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। ग्रामीणों के मुताबिक वह जनप्रतिनिधि पिछले दो माह से जंगलात की भूमि से जेबीसी से अवैध रूप से पत्थर निकाल रहा है। शुरुआत में आरोपी ने अपने निर्माणाधीन रिजॉर्ट के लिए अवैध तरीके से पत्थर निकाले। अभी तक मौके पर सैकड़ों गाड़ियां पत्थर निकालकर धरती का सीना चीरा जा चुका है। अभी भी अवैध खनन जारी है। मौके पर दर्जनों वाहन पत्थर अभी भी पड़े हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी अब पत्थरों को अल्मोड़ा तक सप्लाई कर रहा है। लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि आरोपी व्यक्ति ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

कई अफसरों को कर चुके हैं शिकायत

ग्रामीणों के मुताबिक खनन माफिया लंबे समय से जंगलात से बगैर अनुमति के पत्थर निकाल रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। पूर्व में धमकी देने से संबंधित एक वीडियो ग्रामीण सोशल मीडिया में भी वायरल कर चुके हैं। सरपंच के मुताबिक ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी और हल्द्वानी पहुंचकर कुमाऊं आयुक्त से भी इस मामले में शिकायत कर चुके हैं। साथ ही खनन विभाग में भी मामले की शिकायत हो चुकी है। इसके अलावा वन विभाग में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बावजूद अब तक जांच टीम गांव नहीं पहुंची है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी रसूखदार है। इसी के चलते उस पर कार्रवाई से वन विभाग कतरा रहा है। उन्होंने वन कर्मियों पर भी माफिया से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है

डीएफओ बोले, सख्त कार्रवाई करेंगे

इस मामले में ग्रामीणों ने अवैध खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था। वह वीडियो वन प्रभाग अल्मोड़ा के डीएफओ दीपक सिंह तक पहुंच चुका है। डीएफओ के मुताबिक मामला अभी-अभी संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए वन विभाग की एक टीम  मौके पर भेजी जा रही है। यदि मौके पर अवैध खनन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक यात्री जिंदा जला, 51 ने कूदकर बचाई जान


Spread the love