शर्मनाक:सरकारी अनुदान के लालच में भाई-बहन के बीच करा दिए शादी के फेरे

In the greed of grant, marriage ceremonies were organized between brothers and sisters
Spread the love

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। अनुदान की राशि और गृहस्थी का सामान हड़पने के खातिर बिचौलियों ने मंडल में भाई-बहन के  बीच ही शादी के फेरे करा दिए। आगे पढ़ें पूरा मामला…

ये फर्जीवाड़ा यूपी के महाराजगंज के लक्ष्मीपुर में सामने आया है। बताया जा रहा है कि  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बीते पांच मार्च को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 38 जोड़ों की शादी हुई थी। इसमें लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती का भी शादी के लिए पंजीकरण था। उस युवती की शादी एक साल पहले बृजमनगंज क्षेत्र में लेहड़ा के समीप एक गांव में हो चुकी थी। अनुदान की 35 हजार रुपये की राशि और गृहस्थी का सामान पाने के लालच में बिचौलियों ने उस युवती को दोबारा शादी के लिए राजी कर लिया था। हैरानी वाली बात ये है कि कमिशन पाने के लालच में बिचौलियों ने लगन मंडप में युवती के फेरे उसके भाई के साथ ही करा दिए।

अनुदान में दिया सामान मांगा वापस

प्रकरण सामने आने से प्रशासन में भी खलबली का माहौल है।लक्ष्मीपुर बीडीओ अमित मिश्रा के मुताबिक सामूहिक विवाह समारोह में एक युवती के फर्जी तरीके से उसके भाई के साथ फेरे कराने का मामला सामने आया है। बीडीओ के मुताबिक शुरुआत जांच में मामला सही पाया गया है। इसी का देखते हुए अनुदान में दिया गया सामान वापस मांग लिया गया है।

पति को भी नहीं लगने दी भनक

बताया जा रहा है कि युवती की जिससे एक साल पहले शादी हुई थी, वह कमाई के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ है। उसे इस घटनाक्रम की जानकारी तक नहीं है।बताया जा रहा है कि महिला ने इस मामले की भनक पति को भी नहीं लगने दी थी। मामला पूरे इलाके में खूब चर्चाओं में है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *