जागेश्वर में कथित रेलवे अधिकारी ने शराब पीकर काटा हंगामा, पकड़ कर ले गई पुलिस
Drunken Officer's Uproar:जागेश्वर धाम पहुंचे एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर खूब हंगामा काटा। उसने नशे में धुत होकर भीड़ भरी जागेश्वर मार्केट में अपनी गाड़ी भी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर उसे जागेश्वर से करीब एक किमी दूरी पर दबोच लिया था।

खुद को पुलिस कर्मी भी बताया
पकड़े जाने पर आरोपी पहले तो खुद को रेलवे अधिकारी बता रहा था। कैमरा देख वह मुंह छिपाने की कोशिशें करता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों को वह खुद को नैनीताल जिले के एक थाने में तैनात पुलिस कर्मी भी बताने लगा था, लेकिन उसकी एक नहीं चली। पुलिस ने उसे दबोचते हुए चौकी पहुंचा दिया था। लोगों का कहना था कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो आरोपी सड़क पर बड़ा हादसा भी कर सकता था।
ये भी पढ़ें-Almora News:नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नयाल का जागेश्वर धाम में भव्य स्वागत