जागेश्वर में कथित रेलवे अधिकारी ने शराब पीकर काटा हंगामा, पकड़ कर ले गई पुलिस

Drunk officer reached Jageshwar
Spread the love

खुद को पुलिस कर्मी भी बताया

पकड़े जाने पर आरोपी पहले तो खुद को रेलवे अधिकारी बता रहा था। कैमरा देख वह मुंह छिपाने की कोशिशें करता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों को वह खुद को नैनीताल जिले के एक थाने में तैनात पुलिस कर्मी भी बताने लगा था, लेकिन उसकी एक नहीं चली। पुलिस ने उसे दबोचते हुए चौकी पहुंचा दिया था। लोगों का कहना था कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो आरोपी सड़क पर बड़ा हादसा भी कर सकता था।

ये भी पढ़ें-Almora News:नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नयाल का जागेश्वर धाम में भव्य स्वागत


Spread the love