चमोली में कार में युवती को जिंदा जलाकर फरार हुआ युवक, मचा हड़कंप

The burnt body of a girl from Karnataka was found in a car in Chamoli
Spread the love

Uttarakhand Crime:चमोली जिले के जोशीमठ के तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर रविवार सुबह जली हुई कार देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो भीतर युवती का जला हुआ कंकाल बरामद हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ और सीओ भी मौके पर पहुंचे।  यह घटना शनिवार देर रात 10-11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवती की हत्या के बाद शव जलाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी सर्वेश पंवार के मुताबिक आज सुबह सात बजे पुलिस को चांचडी गांव के पास एक रिट्ज कार के अंदर महिला का जला शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के मुताबिक फोरेंसिक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। मामले  की हर एंगल से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 8 से 12 अप्रैल तक झमाझम बारिश और 11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

दो दिन से दिख रहे थे युवक और युवती

मारुति रिट्स केए, 01एजी 0590 से युवती का कंकाल बरामद होने से खलबली मची हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक युवक और युवती को शनिवार सुबह घूमते हुए देखा गया था। शुक्रवार को भी यह कार जोशीमठ में लोगों को घूमती हुई दिखी थी। ये कार संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55, आर नंबर आठ, द्वितीय तल, 2 मेन ग्रीन फ्यूचर होटल कृष्णयानपालया कस्तूरी नगर बैंगलोर के नाम पंजीकृत हैं। कार में सवार महिला का शव जली अवस्था में बरामद हुआ है। उसके साथ मौजूद युवक फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कई आरटीओ-एआरटीओ के तबादले, जानें किसे कहां भेजा


Spread the love