कल 10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी

Red alert issued for heavy rain tomorrow in Uttarakhand
Spread the love

IMD update:मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में आज सुबह से ही राज्य में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। कई स्थानों पर भू-स्खलन से सड़कें बंद चल रही हैं। कई स्थानों पर एनएच पर भी आवाजाही बंद चल रही है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण जल भराव हो रहा है।  अब आईएमडी ने शुक्रवार को राज्य के 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस संबंध में शासन ने आज संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेज एडवाइजरी जारी कर दी है। बारिश को देखते हुए नैनीताल जिले में कल 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे।

कल इन जिलों में रेड अलर्ट

शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पवत, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, और यूएस नगर में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने इन जिलों में कल बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान लगाया है।



Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *