IMD Alert:10जिलों में बारिश की संभावना,जानें अपने इलाके का हाल
आईएमडी (IMD) ने आज राज्य के 10 जिलों में बारिश (Rain) और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इससे राज्य के पर्वतीय जिलों में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है। आगे पढ़ें कि राज्य के किन जिलों में आज बारिश की संभावना है…
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है। राज्य में शनिवार तड़के से ही मौसम विकट बना हुआ है। कल भी कई इलाकों में बारिश हुई थी। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई थी। इससे खासतौर पर मैदानी इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इधर, आज यानी रविवार को भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश के आसार जताए हैं।
दो और तीन अप्रैल को भी बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में दो और तीन अप्रैल को भी बारिश की संभावना है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ये हालात बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो और तीन अप्रैल को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।
मार्च में जमकर बरसे हैं मेघ
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में इस साल जाड़ों में बारिश नहीं हुई थी। मार्च पहले हफ्ते के बाद से राज्य में नियमित बारिश और बर्फबारी हो रही है। केवल होली के दौरान ही मौसम साफ रहा था। पिछले दो दिन से राज्य में मौसम फिर विकट बन चुका है।