IMD Alert:मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम फिर बदलने वाला है। आईएमडी ने राज्य के दो जिलों में तेज बारिश और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Weather Alert:उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश में कमी आई है। पिछले दो दिन से राज्य के अधिकांश जिलों में धूप खिली हुई थी। आज पर्वतीय जिलो में सुबह से ही आसमान बादलों से पटा हुआ था। हालांकि दोपहर के बाद बादल छंट गए थे। आज आईएमडी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में फिर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने इसके अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जना के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है।
सीएम पहुंचे चम्पावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चम्पावत में आपदा प्रभावित क्षेत्र सरयू घाटी, काली घाटी, पंचेश्वर घाटी, रौंसाल और तामली का हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद उन्होंने बनबसा के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव की जानकारी हासिल की। साथ ही सीएम ने जनता से मिलकर उनका हाल भी जाना।
ये भी पढें:-मोबाइल फोन ने ले ली महिला की जान, घटना से परिवार सन्न
पहाड़ में पड़ने लगा पाला
सितंबर तीसरा सप्ताह पूरा होते ही उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम अब हल्की ठंड पड़ने लगी है। रात के समय लोग गर्म कंबल ओढ़कर सोने लगे हैं। सुबह खेतों में पाला भी पड़ने लगा है। ज्यों-ज्यों दिन आगे बढ़ते जाएंगे राज्य के पर्वतीय इलाकों में ठंड भी बढ़ती जाएगी। बारिश का दौर कम होने से खेतों में फसल कटाई भी शुरू हो गई है।