IMD Alert:कई जिलों में मौसम 23 दिसंबर से धारण करेगा विकराल रूप
Rain Alert:उत्तराखंड में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में 23 दिसंबर से मौसम विकट रूप धारण कर सकता है। आईएमडी ने राज्य के विभिन्न जिलों में 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। आगे पढ़ें कि अगले सप्ताह किन-किन जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है…

Rain Alert:मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की जानकारी दी है। आईएमडी के मुताबिक ये मजबूत पश्चिमी विक्षोभ राज्य में अगले सप्ताह खूब बारिश करा सकता है। इससे बर्फबारी के आसार भी बन रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में दिसंबर के अंत में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश और 2800 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 23, 24 और 26 दिसंबर को राज्य के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही 23 और 24 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- रुद्रपुर में कबाड़ी के खाते से 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन, विदेशी फंडिंग का अंदेशा