IMD Alert:देश में पांच दिन के भीतर दस्तक देगा मानसून
Monsoon will knock:आईएमडी ने मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक इस बार जून-सितंबर के बीच सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। विभाग ने उम्मीद जताई है कि मानसून के पांच दिन में केरल में दस्तक देने की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं।
आईएमडी ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मुताबिक 19 मई को सक्रिय होने के बाद मानसून अंडमान निकोबार से दक्षिणी अरब सागर तक को कवर कर चुका है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार 106 मानसूनी बारिश होगी, जो सामान्य से अधिक है। उन्होंने कहा, कुल मिलाकर देश में इस बार अच्छी मानसूनी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अप्रैल में जारी पहले पूर्वानुमान में भी 106 फीसदी बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी और अब दूसरे पूर्वानुमान में भी इस पर कायम है।
उत्तरी राज्यों जून में कम बारिश
आईएमडी के मुताबिक जून में 92-108 फीसदी बारिश होने की संभावना है, जो सामान्य है। इस महीने में कुल 166.9 मिमी बारिश होती है। हालांकि विभाग ने कहा, जून में उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है। इसकी वजह यह है कि उत्तर-पश्चिमी के ज्यादातर राज्यों में या तो मानसून जून आखिर में पहुंचता है या फिर जुलाई की शुरुआत में है।