जागेश्वर में जर्जर स्कूल भवन एक माह में नहीं तोड़े तो अभिभावक उठाएंगे सब्बल
Angry Parent:जागेश्वर धाम के हाईस्कूल और जूनियर हाईस्कूल के भवन खतरे का सबब बन गए हैं। इससे बच्चों में भय और अभिभावकों में गुस्से का माहौल है। आज अभिभावकों की स्कूल में हुई बैठक में ये मुद्दा जोर शोर से उठा। अभिभावकों ने जर्जर भवनों को ध्वस्त कर नए भवन निर्माण शुरू कराने के लिए विभाग को एक माह का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर इस पर जरूरी कार्यवाही नहीं हुई तो वह खुद ही सब्बल लेकर स्कूल पहुंच जाएंगे

Angry Parent:अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम के जूनियर हाईस्कूल और हाईस्कूल के भवन गिरने के कगार पर खड़े हैं। जूनियर हाईस्कूल भवन में दिन पर दिन दरारें चौड़ी होते जा रही हैं। इस भवन का निर्माण साल 2004 में हुआ था। निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं होने के कारण जूनियर हाईस्कूल के भवन में दरारें बढ़ते चली गई थी। वर्तमान में इस स्कूल में 65 बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन स्कूल भवन जर्जर होने से बच्चों और उनके अभिभावकों में भय का माहौल है। बरसात के मौसम में पिछले कुछ साल से इस स्कूल को बंद करना पड़ रहा था। अब जूनियर हाईस्कूल भवन में दरारें बढ़ते जा रही हैं। भवन की छत भी झुकने की कगार पर है। हर कक्षा कक्षों की दीवारों में चौड़ी-चौड़ी दरारें पड़ चुकी हैं। खतरे को देखते हुए इस स्कूल के कक्षों में ताले जड़ दिए गए हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इसी को लेकर आज स्कूल में अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ बैठक कर खतरे का सबब बन चुके भवनों को तत्काल गिराने की मांग उठाई। अभिभावकों ने कहा कि यदि एक माह के भीतर हाईस्कूल और जूनियर स्कूल के भवन को ध्वस्त नहीं किया गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। तालाबंदी के साथ ही वह खुद ही घरों से सब्बल, बिल्चे और गैंती लेकर स्कूल पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें-जागेश्वर जूहा के भवन में चौड़ी हुई दरारें, हाईस्कूल जर्जर, खतरे में बच्चे, भवन खाली कराने के आदेश
अभिभावक बोले, बच्चों की जान को खतरा
बैठक में पहुंचे अभिभावक संघ अध्यक्ष राजेंद्र नाथ, पूर्व ग्राम प्रधान भगवान भट्ट, पंडित आनंद भट्ट, नाथू भट्ट, बसंत भट्ट, मोहन राम, नंदन नाथ, गणेश भट्ट आदि ने कहा कि स्कूलों के दो भवन ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। इससे बच्चों में भय का माहौल है। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में कतराने लगे हैं। बताया कि कई बार विभाग को प्रस्ताव भेजने के बावजूद इसपर कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में गुस्सा, जगह-जगह फूंके पुतले
ठेकेदार पर भी हो कार्रवाई
अभिभावकों ने बताया कि उच्चीकरण के बाद जागेश्वर में हाईस्कूल के लिए दो भवन बनाए गए थे। भवन निर्माण का कार्य केवल छह साल पहले पूरा हुआ था। प्राथमिक स्कूल के नीचे बने हाईस्कूल का भवन ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है। उस भवन की दीवारें टूट चुकी हैं। छत भी बुरी तरह बैठ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार और विभाग ने गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम नहीं किया। उन्होंने स्कूल भवन बनाने के नाम पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाते हुए विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें-श्मशान से हड्डियां चुरा ले गया व्यक्ति गिरफ्तार, खुलासे से हर कोई हैरान