सांसद त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ आईएएस एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, विवादित बयान पर हंगामा

IAS Association opened a front against former Uttarakhand CM and current MP Trivendra Singh Rawat
Spread the love

Uttarakhand News:भाजपा सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संसद में उत्तराखंड में अवैध खनन का मामला से उठाते हुए इसे रोकने के लिए कड़े प्रयास करने की मांग उठाई थी। इस पर खनन सचिव ने राज्य में अवैध खनन नहीं होने की बात कही थी। संसद में उठाए गए सवाल और राज्य के खनन सचिव के जवाब को लेकर मीडिया कर्मियों  ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया था। मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में सांसद त्रिवेंद्र रावत ने एक विवादित बयान दिया था। उनके उस बयान पर हंगामा मचा हुआ है। त्रिवेंद्र रावत के उस बयान से उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन गुस्से में है। एसोसिएशन की बैठक में बयान को आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला बताया। एसोसिएशन सचिव दिलीप जावलकर ने जारी पत्र में कहा कि कहा कि एसोशिएसन किसी भी प्रकार की आलोचना, असहमति, निंदा को एसोसिएशन आत्म सुधार के तौर पर लेती है। एसोशिएसन समाज के सभी पक्षों से एसोशिएसन और उसके सदस्यों के प्रति व्यक्ति की गरिमा, आत्मसम्मान के अधिकार को अक्षुण्ण बनाए रखने को सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा करता है।

ये भी पढ़ें-बीजेपी का नया नेतृत्व करेगा राज्यों में कैबिनेट विस्तार का फैसला

सीएम और सीएस को सौंपेंगे ज्ञापन

सांसद के विवादित बयान पर आईएएस एसोसिएशन नाराज है। एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में रविवार को सचिवालय में हुई बैठक में पूर्व सीएम के बयान पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। इसके बाद एसोसिएशन की ओर से एक पत्र जारी किया गया। इसमें कहा गया कि एसोसिएशन के सदस्यों को भी आम नागरिकों की भांति आत्म सम्मान, प्राप्त है। किसी भी व्यक्ति, पदाधिकारी, संस्था, संगठन को ऐसे बयानों, संकेतों से बचना चाहिए, जिससे एसोसिएशन के सदस्यों, उनके परिवार का आत्मसम्मान आहत होता हो। तय हुआ कि इस संबंध में सीएम और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें- तीन बुक सेलर्स पर केस दर्ज, निजी स्कूलों से मिलीभगत कर चल रहा था बड़ा खेल


Spread the love