पत्नियों को दगा देकर विदेशों में मौज उड़ा रहे पति लाए जाएंगे वापस
Crackdown On Cheating Husbands:अपनी पत्नी और बच्चों को धोखा देकर विदेशों में मौज उड़ा रहे पतियों को जल्द ही भारत लाया जाएगा। उत्तराखंड महिला आयोग की शिकायत पर विदेश मंत्रालय हरकत में आ गया है। अब जल्द ही दूतावासों के जरिए दगाबाज पतियों को भारत लाने की कार्यवाही शुरू होने वाली है।

Crackdown On Cheating Husbands:अपनी पत्नी और बच्चों को परेशानी में डालकर खुद विदेशों में मौज उड़ा रहे पतियों पर शिकंजा कसने वाला है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में इस प्रकार की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। महिला आयोग की पहल पर विदेश मंत्रालय हरकत में आया है। महिला आयोग ने विदेश में रहने वाले पति से परेशान महिलाओं का मामला सरकार के समक्ष उठाया था। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और विदेश संपर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया। इसके बाद महिला आयोग ने विदेश संपर्क विभाग के अधिकारियों से कुछ मामलों का ब्योरा भी साझा किया है। महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के मुताबिक बैठक में प्रमुखता से ये बात रखी गई थी कि आयोग के पास फिलहाल ऐसे कुल छह मामले हैं, जिनमें पति के विदेश में होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पा रही। पत्नी को खर्चा नहीं भेजने के अलावा कुछ मामलों में तो पति पर आरोप है कि वह दूसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में है। आयोग अध्यक्ष के मुताबिक विदेश संपर्क विभाग के जरिए अब ऐसे मामलों में सम्बंधित दूतावास के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-पति की गर्लफ्रेंड को पीटने यूपी से हल्द्वानी पहुंची पत्नी, पिथौरागढ़ की युवती पर बरसाए लात-घूसे
परेशान महिलाओं की पीड़ा
परिवार छोड़ विदेशों में मौज उड़ा रहे पतियों से महिलाएं परेशान हैं। राज्य में सैकड़ों लोग रोजगार के लिए विदेशों में गए हैं। उनमें से कई लोग ऐसे भी हैं, जो विदेश जाने के बाद अपने परिवार को भूल गए हैं। देहरादून के राजपुर रोड निवासी एक महिला बेटी के साथ रहती है। पति लंबे समय से उसे खर्च नही भेज रहा। आयोग के हस्तक्षेप से मुआवजे पर सहमति बनी। आयोग ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए महिला से बात भी कराई, लेकिन अब वह कोई जवाब नहीं दे रहा। हरिद्वार की एक महिला ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति ने उससे संपर्क तोड़ रखा है। वह दो बच्चों के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही। पति मलेशिया की शिप कंपनी में है। उसे शक है कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा है।
ये भी पढ़ें-तेंदुए को जिंदा जलाने वाले पांच लोगों को कारावास, पूर्व प्रधान भी शामिल