पत्नी और सास को गोली मार पति ने कर ली खुदकुशी, वारदात से कांप उठी रूह

After killing his wife and mother-in-law in Haridwar, the husband also shot himself
Spread the love

Uttarakhand Crime News:हरिद्वार में पत्नी और सास की हत्या कर एक शख्स ने खुद को भी गोली से उड़ाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में सोमवार शाम घटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 59 वर्षीय राजीव अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय संसार सिंह अरोड़ा दिल्ली में सिद्धार्थ एन्क्लेव के महारानी बाग आश्रम में अपनी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता के साथ रहते थे। पिछले कुछ समय से उनकी 78 वर्षीय सास शकुंतला दीपक पत्नी स्वर्गीय जगदीश चंद्र भी उनके साथ रह रही थीं। एसएसपी के मुताबिक शकुंतला कुछ दिन पहले उपचार के लिए, देहरादून में रहने वाले अपने पोते अर्णव के पास आई थी। रविवार को शकुंतला हरिद्वार पहुंचीं। इस दौरान उनकी बेटी सुनीता भी उनके साथ थीं। बाद में दिल्ली से राजीव अरोड़ा भी हरिद्वार पहुंच गया। इसी बीच घर में हुए विवाद के बीच राजीव अरोड़ा ने रिवॉल्वर से पत्नी सुनीता और सास शकुंतला की निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद राजीव ने खुद की कनपट्टी पर रिवॉल्वर सटाकर गोली मार आत्महत्या कर ली।

वारदात की वजह बनी रहस्य

कॉलोनी के घर की पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले जयदीप और उसकी पत्नी रीतू ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे झगड़े की आवाजें आ रही थीं। रीतू के मुताबिक इस दौरान गोली चलने जैसे आवाजें आईं और उसके बाद खामोशी पसर गई। तीन गोलियां चलने से आसपास के घरों में भी दहशत फैल गई थी। आनन-फानन में लोग अरोड़ा परिवार के घर की ओर दौड़ पड़े। फर्श पर तीन लाखें देख लोगों की रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें- गर्मी और प्रदूषण से हर साल मरेंगे तीन करोड़ लोग, शोध में हुआ चिंताजनक खुलासा

सुनियोजित थी वारदात

एसएसपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजीव ने पहले सास और पत्नी की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर उन्हें गोली मारी। इसके बाद उसने रिवॉल्वर को खुद की कनपटी से सटाकर गोली चला दी। हालात देखकर प्रतीत हो रहा था कि राजीव ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि अभी वारदात की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *