Horror Killing:भाई ने गोली मारकर गर्भवती बहन की कर डाली हत्या

Brother killed sister in Bajpur, Uttarakhand
Spread the love

Horror Killing: बाजपुर में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। हत्याकांड यूएस नगर  जिले के बाजपुर के दूरस्थ गांव महुआडाली में हुआ है। पुलिस के मुताबिक, जगतपुरा गांव की राज कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय सोनम ने करीब एक साल पहले महुआडाली निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ लव मैरिज किया था। प्रेम विवाह से सोनम का भाई राजीव बेहद नाराज था। परिजनों के मुताबिक सोनम सात माह की गर्भवती थी। मंगलवार दिन में 18 वर्षीय पड़ोसी युवती के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास शौच को गई थी। इसी दौरान राजीव ने उसके पेट में तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

भैया मुझे मत मारो मै गर्भवती हूं…

राजीव काफी समय से बहन और बहनोई की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। वह अक्सर तमंचा साथ लेकर चलता था। मंगलवार को चरई के खेत में घात लगाकर बैठे भाई ने बहन पर तमंचा तान दिया। बहन ने कहा कि भैया मुझे मत मारो मैं गर्भवती हूं, लेकिन भाई का दिल नहीं पसीजा। उसने उसके पेट में फायर झोंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बाल-बाल बचा बहनोई

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाहर गोली चलने  की आवाज सुन सोनम का पति पवन भी मौके पर पहुंच गया था। राजीव ने पवन पर भी फायरिंग की, लेकिन वह बच गया। पवन जान बचाकर अपने घर भाग गया था। राजीव ने घर तक पवन का पीछा किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। एएसपी अभय सिंह के मुताबिक पवन की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *