गृह मंत्री शाह बोले, 2036 ओलंपिक की मेजबानी को भारत तैयार, राष्ट्रीय खेलों का किया समापन

Home Minister Amit Shah concludes 38th National Games in Uttarakhand
Spread the love

38th National Games:हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी को तैयार है। उन्होंने कल शाम हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का मुख्य अतिथि के रूप में समापन किया। इस दौरान हल्द्वानी स्टेडिमय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। गृह मंत्री ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी को तैयार है। भारत ओलंपिक की मेजबानी का दावा पेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए पूरे देश में उत्तराखंड का गुणगान हो रहा है। उन्होंने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। कहा, मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ राष्ट्रीय खेल कराकर देशभर में देवभूमि की शाख बढ़ाई है। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के जरिए धामी सरकार ने यहां के खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच भी प्रदान किया। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान से देशभर के खिलाड़ियों में मेडल के प्रति भूख बढ़ी है। उनके प्रयासों से देश ने ओलंपिक, पैराओलंपिक, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2036 के ओलंपिक खेलों में भी उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों की तरह देशभर के खिलाड़ी पदकों का शतक लगाएंगे। कहा कि सफलता सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से प्राप्त होती है। अथक परिश्रम और निरंतर प्रयास खिलाड़ियों को आगे ले जाएंगे। इन सभी के माध्यम से खिलाड़ी मेडल तक की यात्रा तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। आज हर खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी को खेल मित्र के रूप में मानता है। उन्होंने कहा, 2014 में खेल बजट 800 करोड़ था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाकर 3800 करोड़ तक पहुंचा दिया है। अंतरराष्ट्रीय मंचों में भी हमारे खिलाड़ियों ने तिरंगे का मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों के मेडल से पता लगता है कि देश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीतने की भूख में बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने की राष्ट्रीय खेलों के समापन की घोषणा की। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को अगले राष्ट्रीय खेल के लिए ध्वज प्रदान किया।

ये भी पढ़ें- सितारगंज हाईवे घोटाले में वरिष्ठ पीसीएस बर्खास्त, दो एसडीएम निलंबित

 

अंतरराष्ट्रीय खेलों में जगी पदकों की उम्मीद

सीएम पुष्कर सिंह धामी कहा कि यह आयोजन उत्तराखंडियों को गौरवान्वित करने वाला है। सदियों तक देश और खिलाड़ी मेजबान उत्तराखंड को याद रखेंगे और गर्व महसूस करेंगे। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया। सीएम समापन समारोह में गृहमंत्री के देवभूमि में आकर अमूल्य समय देने पर उनका धन्यवाद किया। धामी ने कहा राष्ट्रीय खेल में हजारों एथलीट देवभूमि में आए। 24 स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान उत्तराखंड ने इतिहास रचा है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा किया और उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी दी। जहां हमारे एथलीटों ने जमकर पसीना बहाया और मैदान को जीता। सीएम ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले भारतीय ओलंपिक संघ, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, खेल विभाग और सभी वॉलेंटियर्स का भी आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- भतीजे के साथ चाची फरार:सास ने दर्ज कराया केस, दोनों में चल रहा था अफेयर

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों से गौरवान्वित:सीएम

सीएम पुष्कर सिंह धामी कहा कि यह आयोजन उत्तराखंडियों को गौरवान्वित करने वाला है। सदियों तक देश और खिलाड़ी मेजबान उत्तराखंड को याद रखेंगे और गर्व महसूस करेंगे। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया। सीएम समापन समारोह में गृहमंत्री के देवभूमि में आकर अमूल्य समय देने पर उनका धन्यवाद किया। धामी ने कहा राष्ट्रीय खेल में हजारों एथलीट देवभूमि में आए। 24 स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान उत्तराखंड ने इतिहास रचा है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा किया और उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी दी। जहां हमारे एथलीटों ने जमकर पसीना बहाया और मैदान को जीता। सीएम ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले भारतीय ओलंपिक संघ, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, खेल विभाग और सभी वॉलेंटियर्स का भी आभार व्यक्त किया।

 

Spread the love