इन दो जिलों में 15 मार्च को भी अवकाश घोषित, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
Holi Holiday:उत्तराखंड के दो जिलों में 15 मार्च को भी अवकाश के आदेश जारी हुए हैं। लेकिन इस दिन बैंक और कोषागारों में छुट्टी नहीं रहेगी। शेष सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

Holi Holiday:नैनीताल और यूएस नगर जिले में होली की छुट्टी को लेकर एक और आदेश जारी हुआ है। बता दें कि उत्तराखंड में होलिका दहन आज रात होगा। कल यानी शुक्रवार को चंद्रग्रहण के चलते होली की छलड़ी नहीं मनाई जाएगी। कल सुबह 9:29 बजे से चंद्रग्रहण लगेगा और 3:29 बजे समाप्त होगा। होली की छलड़ी 15 मार्च को मनाई जाएगी। सरकार ने होली का सार्वजनिक अवकाश 14 मार्च को घोषित किया है। होली के दिन 15 मार्च को छुट्टी नहीं होने से कर्मचारी निराश थे। होली के बीच उन्हें कार्यालय जाना पड़ता। इसी को देखते हुए नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में डीएम ने 15 मार्च को भी अवकाश घोषित कर दिया है। नैनीताल के एडीएम फिंचा राम चौहान के मुताबिक विद्यालय, संस्थान, जहां 15 मार्च को सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा या किसी भी विभाग, आयोग की प्रतियोगी व अन्य परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, वहां यह आदेश लागू नहीं रहेगा। परीक्षार्थियों के आवागमन में पुलिस सहयोग करेगी। इन दोनों जिलों में 15 मार्च को कोषागार, उपकोषागार और बैंक भी खुले रहेंगे। इन्हें छोड़ अन्य सभी संस्थानों में अवकाश रहेगा। अवकाश की घोषणा से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। अब वह 15 मार्च को घर पर रहकर परिवार संग होल मना सकेंगे।
ये भी पढ़ें-देहरादून में बेकाबू मर्सिडीज कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौत
गांव-गांव पहुंच रही होली की टोलियां
इन दिनों पूरे राज्य में होली की धूम मची हुई है। नौ मार्च को चीर बंधन के साथ होली शुरू हो गई थी। होल्यारों की टीमें गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर होली गायन कर रही हैं। चारों ओर रंगों की बारिश हो रही है। दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले लोग भी अवकाश लेकर परिवार सहित गांवों में पहुंचे हुए हैं। चारों ओर होली की उमंग और उत्साह का माहौल है। राज्य में कल और परसों भी होली की धूम रहेगी। राज्य में टीके के बाद होली का समापन होगा।
ये भी पढ़ें-सीएम धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पांच खुफिया कर्मी हटाए