खुलासा:हरी सिंह गौवंश को पहुंचाता था जंगल, सलीम-इमरान करते थे हलाल

Police have arrested four smugglers in the cow slaughter case
Spread the love

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित मोहनरी में बीते तीन मई को रिची रोड के नीचे खाई में चार गोवंश के क्षत-विक्षत अंग मिले थे। मामला गोमांस की तस्करी से जुड़ा था। आरोपी गोवंश के अनुपयोगी अंग मौके पर छोड़कर बीफ लेकर फरार हो गए। मामला सार्वजनिक होने पर वि​भिन्न संगठन के लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के ​खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आ​खिरकार तीन दिन बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाया है। गोवंश की हत्या में पुलिस ने नरपत नगर, रामपुर, यूपी हाल निवासी बधाण, भतरौंजखान सलीम(47), दड़ियाल, टांडा, रामपुर, यूपी निवासी इसराइल(40), मुड़ियाकला, बाजपुर, यूएसनगर निवासी इमरान(23) और इनका साथ देने वाले सूणी, भतरौंजखान निवासी हरी सिंह कड़ाकोटी(54) को गिरफ्तार किया है।

लावारिस पशुओं को पहुंचाता था सूनसान जगह

गोवंश की हत्या के खुलासे में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं। विशेष समुदाय के तीन आरोपी लंबे समय से गोवंश की हत्या में लिप्त थे। मोहनरी में स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह कड़ाकोटी ने लावारिस जानवरों को पैसा लेकर सूनसान जगह पर पहुंचाया था। तीन अन्य आरोपियों ने चारों गोवंश की निर्मम हत्या कर इनका बीफ मुरादाबाद पहुंचा दिया। 

हरी सिंह को दिया था पैसे का लालच

पुलिस के मुताबिक मोहनरी में हुई चार गोवंश की हत्या में स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह ने तीनों आरोपियों का पूरा साथ दिया। आरोपियों ने उसे पैसे का लालच देकर उसे अपने साथ मिला लिया। उसे लावारिस जानवरों को सूनसान स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह का शक न हो। उससे ठीक वैसा ही किया। बीते एक मई को बड़ी चालाकी से उसने क्षेत्र में लावारिस घूम रहे चारों गोवंश को हांककर रिची रोड पर सूनसान जगह पहुंचा दिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *