केदारनाथ हेली सेवा जून तक के लिए फुल:बुकिंग खुलते ही उमड़े श्रद्धालु

Heli service in Kedarnath Dham of Uttarakhand is full till June
Spread the love

हेली कंपनियों की मनमानी रोकने लिए उत्तराखंड यूकाडा ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को दी है। कंपनी ने शनिवार दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी। गत वर्ष एक-एक सप्ताह के स्लॉट पर बुकिंग की गई थी, लेकिन इस बार एक साथ 10 मई से 20 जून और फिर मानसून के बाद 15 सितंबर से 31 अक्तूबर तक की बुकिंग खोली गई। मई-जून के करीब 25 हजार टिकट देर शाम तक फुल हो गए थे। बता दें कि 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इससे पहले ही हेली सेवा की बुकिंग फुल हो गई है।

नौ हेली कंपनियां देंगी सेवाएं

इस बार केदारघाटी के तीन हेलीपैड के जरिए नौ हेली कंपनियां सेवाएं देंगी। पिछले सीजन में केदारनाथ में हुई हेली हादसे के बाद प्रतिबंधित क्रेस्टल एविएशन भी इसमें शामिल है। डीजीसीए ने कंपनी को सिरसी हेलीपैड से उड़ान संचालन की अनुमति दे दी है।

अधिक वजन पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा

 वेबसाइट पर बुकिंग की शर्तें स्पष्ट कर दी गई हैं। एक आईडी पर छह यात्रियों के लिए ही टिकट बुक हो पाएगा। दो साल से अधिक उम्र के बच्चे का पूरा टिकट लगेगा। इससे कम उम्र के बच्चे का टिकट तो नहीं लगेगा, लेकिन बच्चे का वजन, किसी एक अभिभावक के साथ जोड़ा जाएगा, ऐसी स्थिति में यदि वजन 80 किलो के पार गया तो फिर प्रति किलो 150 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *