उत्तराखंड में 8 से 12 अप्रैल तक झमाझम बारिश और 11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
Uttarakhand Weather:उत्तराखंड में जल्द ही मौसम बदलने वाला है। आईएमडी ने राज्य में आठ से 12 अप्रैल तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही राज्य के 11 जिलों में 10 अप्रैल को आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather:एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में प्रवेश करने वाला है। आईएमडी देहरादून की ओर से जारी रिपोर्ट आज और कल पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। उसके कारण आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। नौ अप्रैल को भी इन पांच जिलों के साथ ही अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 10 अप्रैल से बारिश तेजी पकड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, 10 से 12 अप्रैल तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। इन तीन दिनों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। बारिश होने पर गर्मी से निजात मिलने की संभावना है। साथ पहाड़ में प्राकृतिक जलस्रोतों के रिचार्ज होने के भी आसार हैं। बारिश नहीं होने के कारण राज्य में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। नदियों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है। इससे गर्मियों में भीषण जल संकट छाने के भी आसार हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में कई आरटीओ-एआरटीओ के तबादले, जानें किसे कहां भेजा
10 अप्रैल को वज्रपात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए 10 अप्रैल को उत्तराखंड के 11 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक दस अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। लिहाजा बिजली कड़कने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें- मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगा, सरकार ने बदला अपना फैसला