उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश, ओलावृष्टि व आंधी की चेतावनी, बर्फबारी के भी आसार

An alert has been issued for rain, hailstorm, snowfall and storm in Uttarakhand today
Spread the love

Weather Alert:उत्तराखंड में आज शाम से फिर मौसम आफत पैदा कर सकता है। राज्य में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। दो दिन से कई इलाकों में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी हैं। राज्य में वर्षाजनित कारणों से कल दो लोगों की मौत भी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड में पिछले दो दिन की अपेक्षा अधिक बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है। आज राज्य  के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आज 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले तेज तूफान भी आ सकते हैं। आज ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। आज पूरे उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन होने, सड़कें अवरुद्ध होने और नाले-नदियां उफान में आने की भी संभावना व्यक्त की है। आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान का भी अंदेशा है। आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चम्पावत और पौड़ी में  कहीं-कहीं तीव्र दौर की बारिश हो सकती है। आज नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल भी उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। कल के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें-कल से पूरे कुमाऊं में टैक्सियों की हड़ताल, वाहनों के लिए हो सकती है मारामारी

पांच जिलों में बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ गइ है। आईएमडी ने 11 से लेकर 13 अप्रैल तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 4000 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार जताए हैं। चैत्र माह में बर्फबारी को मौसम परिवर्तन के तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस साल सर्दियों में उत्तराखंड में काफी कम बर्फबारी हुई थी।

ये भी पढ़ें- धौलादेवी में बुजुर्ग महिला के कान फाड़कर सोने के जेवर लूटे, बिशन पहाड़ी गिरफ्तार

16-17 अप्रैल को भी बारिश

उत्तराखंड के सभी जिलों में कल भी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 अप्रैल को भी टिहरी, देहरादून और हरिद्वार छोड़ राज्य के 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 14 और 15 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 16 अप्रैल से  एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 16 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और हरिद्वार जिले को छोड़ शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना है। उसके बाद 17 अप्रैल को भी यूएस नगर और हरिद्वार  जिले को छोड़ 11 जनपदों में बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें-एक महिला और पुरुष अपने जीवनसाथी व बच्चे छोड़ लिव इन में चले गए

 

Spread the love