उत्तराखंड के 11 जिलों में 13 से 15 मार्च तक झमाझम बारिश का अलर्ट, होली में खलल डालेगा मौसम
Latest Weather Update:उत्तराखंड में होली के दौरान बारिश ठंड में बढ़ोत्तरी कर सकती है। आईएमडी ने खासतौर पर 13 से 15 मार्च तक तीन दिन उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में कल से ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जोकि 15 मार्च तक जारी रहेगा।

Latest Weather Update:उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने लगा है। कल भी कुछ पर्वतीय जिलों में जमकर हिमपात हुआ है। इससे आज ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। आईएमडी के मुताबिक आज पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रह सकता है। कल से उत्तराखंड में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 10 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़, 11 मार्च को उत्तरकाशी और चमोली जबकि 12 मार्च को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 13 से 15 मार्च तक ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार छोड़ राज्य के शेष सभी जिलों में तीन दिन तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश से होली के दौरान ठंड में काफी बढ़ोत्तरी की संभावना है। खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में बारिश होली की टोलियों की परेशानियां बढ़ा सकती है। आईएमडी ने 14 और 15 मार्च तक उत्तराखंड में 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है। कल से 13 मार्च तक राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें- Master Plan:जागेश्वर धाम में रिवर फ्रंट निर्माण को 18 करोड़ की डीपीआर तैयार
होली पर छूटेगी कंपकपी
राज्य में आज से होली की धूम मचने लगेगी। आज राज्य के पर्वतीय जिलों में चीर बंधन के साथ रंग पड़ जाएगा। उसके बाद अगले एक हफ्ते तक राज्य में गांव-गांव और गली मोहल्लों में होली के रंग में सराबोर लोग नजर आएंगे। इस दरमियान घर-घर होली गायन भी चलेगा। राज्य में 15 मार्च को छलड़ी का आयोजन किया जाएगा। उसके अगले दिन होली का टीका होगा। उत्तराखंड की पारंपरिक होली पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां पर विभिन्न रागों पर आधारित होली का गायन किया जाता है। होली के दौरान बारिश से होल्यारों को ठंड का सामना भी करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को केंद्र ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, समर्थकों में खुशी की लहर