परेंट्स मीटिंग बुलाकर खुद ही नशे में धुत हो गए हेडमास्टर और टीचर, डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

In Bageshwar, headmaster and teacher reached school under the influence of alcohol
Spread the love

Teachers reached school drunk:सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और एक सहायक अध्यापक का नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। ये मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के हाम्टी कापड़ी गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिलौना का बताया जा रहा है। इस स्कूल में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक समिति की बैठक बुलाई गई थी। तमाम अभिभावक बैठक में भाग लेने स्कूल पहुंचे हुए थे। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में तैनात दोनों ही शिक्षक शराब के नशे में धुत मिले। अभिभावकों का आरोप है कि दोनों रोजाना ही इसी तरह स्कूल पहुंचते हैं। सोमवार को जब शिक्षकों से बैठक की बात की तो वह लड़खड़ा रहे थे। गुरुजनों को नशे में धुत देख अभिभावक आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तत्काल इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो पूरे इलाके में फैल गया। लोग शिक्षकों की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।

दोनों शिक्षक निलंबित

शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले दोनों शिक्षकों का वीडियो जिलाधिकारी आशीष भटगांई तक भी पहुंच गया था। उन्होंने वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरुरानी को तत्काल निलंबित कर दिया। शराब पीकर आए दोनों शिक्षकों का बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन के निर्देश पर आनन-फानन से उप शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्ष्युपति अवस्थी ने स्कूल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र शामा में मेडिकल कराया।

स्कूल में दो ही शिक्षक वह भी टल्ली

अभिभावकों के मुताबिक इस स्कूल में नौ बच्चे पढ़ते हैं। उन्हें पढ़ाने के लिए विभाग ने दो टीचर तैनात किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों शिक्षक हर रोज शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुंचते हैं। ये स्कूल तहसील मुख्यालय से करीब 52 किमी दूर है। यहां पर विभागीय छापेमारी की संभावना कम रहती है। इसी को देखते हुए दोनों शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। इससे शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें-BJP मंडल अध्यक्ष बनने की उम्र सीमा निर्धारित, कई नेताओं को लग सकता है झटका


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *