भीषण धमाके से दहला हरिद्वार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध हिरासत में

Massive explosion in Haridwar
Spread the love

Explosion In Haridwar:हरिद्वार में भीषण धमाके से धरती कांप उठी और लोग थर्रा गए। ये घटना हरिद्वार जिले के थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में स्थित एक शटरिंग सामग्री के गोदाम में आज दोपहर  को घटी। यहां अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि 300 मीटर दूरी पर स्थित घरों की दीवारें हिल गई। घरों के कांच टूट गए। धमाके की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि धमाके के कारण गोदाम के समीप उपलों के ढेर में भी आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से इस आग पर काबू पाया। धमाके के समय गोदाम के आसपास अधिक भीड़भाड़ नहीं थी, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। धमाके की सूचना पर पथरी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जांच के दौरान गोदाम से 41 बोरियां संदिग्ध विस्फोटक सामग्री गंधक और पोटाश बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार ये दोनों रासायनिक पदार्थ विस्फोटक निर्माण में प्रयोग किए जाते हैं। इस मामले में पुलिस ने गोदाम स्वामी शकील को उठा लिया है। उससे तमाम एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कल से छह दिन तक बारिश का अलर्ट, सक्रिय हो रहा तगड़ा विक्षोभ

गोदाम में ठिकाने लगाया था विस्फोटक

हरिद्वार जिले में जिस गोदाम में भीषण धमाका हुआ, वहां 2018 में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई थी। आज उसी गोदाम  में धमाके की घटना से पुलिस में भी खलबली मच गई। पुलिस ने गोदाम स्वामी शौकीन को हिरासत में ले लिया है। कई एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं। साथ ही संदिग्ध शौकीन के अन्य कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य से रखी गई थी।  क्या पीछे का मकसद खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में बिजली चोरी पर होगी सख्ती, पुलिस फोर्स की तैनाती में चलेंगे अभियान


Spread the love